Friday, September 5, 2008

स्काइपी का इस्तेमाल कैसे करें?

फ्री में PC-to-PC बात करें

स्काइपी (Skype) एक ऐसा साफ्टवेयर है जो पीसी (PC) से पीसी (PC) मुफ़्त कॉल करने की सुविधा देता है। ऐसा नहीं है कि पीसी से पीसी से कॉल करने की एकमात्र यही सर्विस है, इस तरह के कई सुविधाएँ इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। बहुतों ने याहू मैसेंजर, जीटॉल्क, एमएसएन मैसेंज़र आदि इस्तेमाल भी किया होगा। लेकिन ध्वनि की जो स्पष्टता स्काइपी से मिलती है, वो किसी से नहीं। यह केवल मेरा अनुभव नहीं है बल्कि १२० मिलियन से भी अधिक स्काइपी प्रयोक्ताओं का अनुभव है।

स्काइपी को हम बहुत आसानी से अपने सिस्टम में संस्थापित भी कर सकते हैं। और कुछ ही मिनटों में दुनिया में किसी भी दूसरे सिस्टम पर बैठे अपने परिचच से बात कर सकते हैं। अधिकतम २५ लोगों के साथ मुफ्त क्रांफ्रेंस भी कर सकते हैं। स्काइपी के इस्तेमाल से आप किसी मोबाइल या लैंडलाइन नं॰ को भी कॉल कर सकते हैं, मगर यह सुविधा मुफ़्त नहीं है। मैं केवल मुफ़्त सुविधा की बात करूँगा।


उपयोग-विधि


1. स्काइपी के अधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर लें और अपने सिस्टम में उतार लें (इंस्टॉल कर लें)।

2. संस्थापन (इंस्टॉलेशन) के बाद इस तरह की विंडो खुलेगी। आप 'Don't have a Skype Name?' पर क्लिक करें।



3. अब एक आवेदन-प्रपत्र खुल जायेगा। आप अपना नाम, वांछित यूजरनेम (प्रयोक्ता नाम) और पासवर्ड (कूटशब्द) भरें। जैसे मैंने नाम वाले फील्ड में Hind Yugm और यूज़रनेम में hindyugm भरा है (पासवर्ड तो बताया नहीं जाता :) ) । इसके बाद 'Next' पर क्लिक कर दें।



4. अब स्काइपी आपसे आपका वैध्य ईमेल पता माँगेगा (इसे अवश्य भरें ताकि भविष्य में पासवर्ड या प्रयोक्ता नाम भूल जाने की दशा में दुबारा प्राप्त किया जा सके)। देश और शहर को भरें और 'Sign In' कर जायें।



5. अब आपके सामने इस तरह की खिड़की खुल जायेगी। अभी आपके कॉन्टैक्ट में कोई नहीं है।



6. अब आप दो तरह से लोगों को अपने स्काइपी कॉन्टैक्ट में जोड़ सकते हैं। 'Add Contact' पर क्लिक करके तथा 'Search for Skype Users' के द्वारा। पहले 'Add Contact' पर क्लिक करें।



7. यदि आपके मित्र ने आपको स्काइपी नेम बता रखा हो तो उसे लिखें, जैसे hindyugm या ईमेल पता या उसका पूरा नाम लिखकर 'Find' पर क्लिक करें



8. इस तरह का परिणाम आयेगा, आपको यदि वांछित परिणाम मिल जाये तो उसे सेलेक्ट कर लें। जैसे मुझे hindyugm मिल गया, और मैंने Add Skype Contact पर क्लिक कर दिया।



9. यदि आप 'Search for Skype Users' पर जाना चाहें तो यहाँ क्लिक करें।



10. फिर से एक नया विंडो खुलेगी, जिसमें आप शहर के नाम से, प्रयोक्ता के नाम से, लिंग, देश, भाषा, उम्र इत्यादि फिल्टरों से छाँटकर स्काइपी प्रयोक्ताओं अपनी मित्रता सूची में जोड़ सकते हैं। जैसे मैंने मात्र 'Delhi' फिल्टर के माध्यम से प्रोक्ताओं को खोजा और मुझे ढेरों परिणाम मिले। मैंने वांछित प्रयोक्ता को चुनकर 'Add Skype Contact' पर क्लिक करके जोड़ लिया।



11. अब अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में से जिसे कॉल करना हो, उसे सेलेक्ट करें (यदि वो ऑनलॉइन हो) और हरे रंग का बटन दबायें। इसी तरह से जब आपको कोई कॉल करे तो हरे रंग के बटन से कॉल कनैक्ट करें। बहुत आसान है, उसी तरह का कन्वेंशन है जिस तरह का मोबाइल फोन में होता है।




मैंने यहाँ पर इसके साधारण इस्तेमाल की बात की है। ज्यादा जानना चाहें तो इस्तेमाल करके खुद आर-एन-डी करें। स्काइपी कैसे इस्तेमाल करें?- पर ट्यूटोरिल स्काइपी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। या आप गूगल में 'How to use Skype' डालकर सर्च करें आपको ढेरों ट्यूटोरियल मिल जायेंगे।

Back to TOP