कोई फ्री में वेबसाइट (डोमेन) दे तो थोड़ा सावधान रहें
अभी-अभी कुन्नू सिंह के ब्लॉग Kunnublog पर पढ़ा कि उन्हें मुफ़्त की वेबसाइट http://www.hindimaja.com/ मिल गई है वो भी निम्न फीचरों के साथ।
- 1 जीबी वेब-स्पेस
- अनलिमिटेड बैंडविथ
- अनलिमिटेड ईमेल्स (जैसे यदि मैं वहाँ से www.kunnusingh.com मुफ्त में ले लूँ तो मैं admin@kunnusingh.com, info@kunnusingh.com, contact@kunnusingh.com तरह की अनगिनत ईमेल आईडी बना सकता हूँ।)
- अपने पसंद की स्क्रिप्ट (जैसे ब्लॉग, CSS या फोरम)
- ईमेल द्वारा मुफ़्त तकनीकी मदद
- पेज़ रैंक तथा ट्रैफिक बढ़ाने हेतु मुफ़्त की ट्रिक्स और टिप्स (जुगाड़)
सावधान!!
लेकिन, यदि आप भी इस तरह के लुभावने वेबसाइटों पर जायें, तो सावधान रहें। वेबसाइट रिक्वेस्ट करते वक़्त उनके नियमों व शर्तों को पढ़े लें। कुन्नू सिंह के पोस्ट के माध्यम से मैंने यह खोजा कि इनको सुविधा कैसे मिली? http://www.hyperwebenable.com नाम की वेबसाइट यह सुविधा दे रही है। इससे पहले भी मैं इस तरह की १-२ वेबसाइट देख चुका हूँ। मैंने http://www.hyperwebenable.com के नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ा तो पाया कि आपको यह वेबसाइट मात्र ४५ दिनों के लिए दी जाती है, यानी यह ग्रेस पीरियड है। यह पीरियड आगे तभी बढ़ेगा जबकि-
- आपका डोमेन सक्रिय हो
- कम से कम रोज़ाना 100 पेज व्यू हो
- या कम से कम औसत 3000 पेज़ व्यू प्रति माह का हो।
जिनकी ट्रैफिक कम है, उनको होने वाले नुकसान-
- शर्तों में साफ लिखा है कि यदि आप उपर्युक्त आँकड़े नहीं छू पाते हैं तो आपका डोमेन असक्रिय कर दिया जायेगा।
- मान लीजिए आप हिन्दी प्रेमी नाम से एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं, आप http://www.hyperwebenable.com के माध्यम से www.hindipremi.com पंजीकृत कर लेते हैं। अब यदि आप इनकी शर्तें पूरी नहीं कर पाते हैं तो आपका डोमने असक्रिय कर दिया जायेगा और http://www.hyperwebenable.com के पूरे अधिकार होंगे कि वे इसे किसी और को दे दें या बेंच दें।
और वैसे भी अब Rs 300-Rs 400 में डॉट कॉम डोमेन मिल जाता है (एक वर्ष का किराया), फीर मात्र रु ४०० के लिए अपना डोमेन दूसरों के हाथ में क्यों जाने दें। - आपको C pannel एक्सेस नहीं मिलेगा, यानी मन माफिक परिवर्तन भी करना चाहें तो http://www.hyperwebenable.com के थ्रू ही हो पायेगा।
सबसे बड़ा नुकसान
http://www.hyperwebenable.com से मिले डोमेन के पृष्ठों पर यदि आप अपने ऐड (जैसे गूगल ऐड सेंस) लगाना चाहें तो लगा सकते हैं, लेकिन साथ-साथ आपको http://www.hyperwebenable.com द्वारा दिखाये जाने वाले विज्ञापन को भी दिखाना होगा। यानी यदि आपका ट्रैफिक ज्यादा है तो http://www.hyperwebenable.com वाले साल भर में आपके ब्लॉग से कई हज़ार कमायेंगे और आप मात्र रु ४०० बचायेंगे।
यदि आपने http://www.hyperwebenable.com द्वारा दिखाये जाने वाले विज्ञापनों में कोई छेड़-छाड़ की, उन्हें हटाया तो आपका डोमेन डीएक्टिवेट कर दिया जायेगा।
ब्लॉगस्पॉट के एड्रैस हो सकता है बताने में, टाइप करने में ठीक न लगते हों, लेकिन कम से कम इस तरह की दखल-अंदाज़ी तो नहीं करते।
जो ब्लॉगिंग या वेबपोस्टिंग पहले से करते होंगे उन्हें याद होगा कि www.lycos.com (या www.tripod.com) , www.geocities.com (याहू की सर्विस) भी फ्री में यूआरएल देते थे (जैसे shailesh.tripod.com) , लेकिन ज्यादातर blogspot या wordpress इसलिए इस्तेमाल करने लगे क्योंकि ये सर्विसें अपना विज्ञापन नहीं ठूँसतीं।
मतलब यह कि आपका ट्रैफिक चाहे कम हो या ज्यादा आप रहेंगे नुकसान में ही। अब फैसला आपके हाथ में है।
कोई शंका हो तो लिखें।