'वोट दो' अभियान का हिस्सा बनायें, ब्लॉगर का धर्म निभायें
कल भारतीय लोकतंत्र के अगले 5 वर्ष के भविष्य के फैसले का पहला दिन है। विश्लेषक शिकायत करते हैं कि पढ़ने-कमाने वाली जनता, खुद को स्मार्ट कहने वाली जनता वोट देने नहीं जाती, इसलिए लोकतंत्र को असल ज़िदंगी में हम वैसा नहीं पाते जैसा हम इसे देखना चाहते हैं, बनाना चाहते हैं।
हिन्द-युग्म ने तय किया कि अपनी रचनात्मक टीम की मदद से ऐसे ही पढ़े-लिखे लोगों को जगाने की कोशिश करेगी। ताकि ये हालात पर केवल चिंता न व्यक्त करके, बदलाव का पहला कदम खुद बुनें।
इसलिए हमने मनीष वंदेमातरम्, अनिल कुमार त्रिवेदी, विनय के॰ जोशी, निखिल आनंद गिरि और सीमा सचदेव जैसे कवियों की मदद और प्रशेन एण्ड टीम ग्राफिक्स डिजाइनर की मदद से कुछ पोस्टर/हैडर/बैनर को बनवाया।
हम आपसे से आग्रह करते हैं कि नीचे दिये गये ग्राफिक्स में से अपनी पसंद का ग्राफिक्स चुनें और उसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचायें।
तरीका-1 : आप नीचे दिये गये पोस्टर को ईमेल द्वारा भेज सकते हैं, HTML कोड कॉपी करके ऑरकुट/फेसबुक के दोस्तों को भेज सकते हैं, अपना डेस्कटॉप सजा सकते हैं। अपने ब्लॉग, अपनी वेबसाइट, अपने फोरम पर इसे लगा सकते हैं।
इस्तेमाल कैसे करें
तरीका 2- इन बड़े पोस्टरों को आप ईमेल द्वारा भेज सकते हैं, ऑरकुट में शेयर कर सकते हैं, अपने ब्लॉग पर अलग से पोस्ट बनाकर प्रकाशित कर सकते हैं। अनारकली-सलीम वाला पोस्टर तारीख के हिसाब से (जब आपके यहाँ चुनाव हो) लगा सकते हैं।
इस्तेमाल कैसे करें
तरीका 3- हम कुछ हैडर (header) दे रहे हैं, जिसे आप ईमेल द्वारा भेज सकते हैं, ऑरकुट में शेयर कर सकते हैं। यदि आपके पास ब्लॉग है तो आप इसे अपने ब्लॉग के हैडर के रूप में लगा सकते हैं। यदि आप 'हिन्द-युग्म' के 'लोगो' के बिना इसे लगाना चाहें तो हम वो भी विकल्प आपको दे रहे हैं।
इस्तेमाल कैसे करें
विधि-
1. (blogger) ब्लॉग पर लगाने के लिए डैशबोर्ड से 'Layout' में जायें, 'Add A Gadget' पर क्लिक करें। फिर HMTL/Javascript पर क्लिक करें। 'Content' के बक्से में कोड पेस्ट करें और अपनी मर्जी का शीर्षक चुनकर Save कर लें (सहेज लें)।
(wordpress) ब्लॉग में लगाने के लिए डैशबोर्ड से उस ब्लॉग के 'Design' में जायें जिसमें इस पोस्टर को लगाना चाहते हैं। फिर Widget पर क्लिक करें। ढेरों विकल्प आयेंगे। आप 'Text' को जोड़ें। फिर दायीं तरफ Text की एक पट्टी बन जायेगी, उसके Edit पर क्लिक करें और सहेज लें। (याद रखें माउस की जगह CTRL+v से पेस्ट करें)।
2. ऑरकुट के लिए कोड को सीधे स्क्रेपबुक में पेस्ट करें।
3. ईमेल सिग्नेचर के लिए ईमेल सेटिंग में जाकर 'सिग्नेचर' के HTML विकल्प में उपर्युक्त कोड पोस्ट करें।
4. ब्लॉग का हैडर पर लगाने के लिए-
पहले अपनी पसंद के हैडर को अपने कम्प्यूटर में सुरक्षित कर लें।
Header पर दायाँ क्लिक (Right Click) करें, Save Image As या Save Picture As का विकल्प आयेगा। उस पर क्लिक करके हैडर को अपने सिस्टम पर वहाँ सेव कर लें, जो जगह आपको याद रहे।
blogger.com में लॉगिन करें। 'Layout' में जायें। ध्यान से देखें आपको 'header' का ब्लॉक दिखेगा। उसके Édit' पर क्लिक करें। हैडर इमेज को सिस्टम से चुनें और सहेज़ लें।